रांची: 2 नए मरीज मिलने के बाद पूरे राज्य में कुल मरीजों की संख्या 107 हो चुकी है. वहीं, राजधानी रांची में कुल मरीजों की संख्या 78 हो चुकी है. पूरे राज्य में 107 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 19 मरीज अब स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, तीन मरीजों की मौत भी हो चुकी है. सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रांची में पाए गए हैं. इसके अलावा बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा, कोडरमा, देवघर, गढ़वा, पलामू और जामताड़ा में भी कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
झारखंड में कोरोना वायरस के मिले दो नए मरीज, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 107 - jharkhand news
मंगलवार के बाद बुधवार को भी झारखंड में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी देखी गई. झारखंड में बुधवार को कोरोना के कुल दो मरीज पाए गए, जिसमें एक जामताड़ा का रहनेवाला है तो वहीं, दूसरा मरीज रांची का रेड जोन कहे जाने वाले इलाके हिंदपीढ़ी का रहनेवाला है.
झारखंड में कोरोना वायरस के मिले दो नए मरीज
वहीं, पूरे राज्य में 11,386 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. 80,408 लोगों को जिला प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी है. मंगलवार के बाद बुधवार को भी संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी को देख यह उम्मीद जताई जा सकती है कि झारखंड में लॉकडाउन का असर बेहतर देखने को मिल रहा है.