रांची: राजधानी में महिलाओं और ऑफिस आने जाने वाली लड़कियों से छिनतई करने वाले गिरोह के दो शातिर अपराधी धर दबोचे गए हैं. ये स्नैचर्स सुनसान रास्तों से गुजरने के दौरान महिलाओं और लड़कियों को अपना निशाना बनाते थे.
ये भी पढ़ें-कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठगी मामले में झारखंड से तीन शातिर को दबोचा
चेकिंग के दौरान पकड़े गए अपराधी
पुलिस को यह कामयाबी वाहन जांच अभियान के दौरान मिली है. दरअसल, पर्व त्योहार को देखते हुए राजधानी रांची के चौक चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान अरगोड़ा पुलिस रांची कडरू ओवरब्रिज के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों को भी चेकिंग के लिए रोका गया. नंबर प्लेट देखकर अरगोड़ा थाने के दारोगा रवि को दोनों युवकों पर शक हुआ. जांच करने पर बाइक में लगा नंबर फर्जी पाया गया जिसके बाद दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान दोनों रांची के शातिर स्नैचर निकले. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों से छीने गए कई मोबाइल भी बरामद किया है.
बाइक का नंबर बदल देते थे छिनतई को अंजाम
गिरफ्तार अपराधी बाइक का नंबर बदलकर छिनतई की वारदात को अंजाम देते थे. इनके निशाने पर सुनसान इलाकों से गुजरने वाली महिलाएं और लड़कियां हुआ करती थी. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने बताया है कि यह अपने ही बाइक से छिनतई किया करते थे. छिनतई करने से पहले दोनों बाइक के नंबर को बदल दिया करते थे और फिर छिनतई को अंजाम देकर वापस पुराना नंबर बाइक में लगा दिया करते थे. ऐसे में अगर पीड़ित बाइक नंबर पुलिस को बताता तब भी यह पकड़े नहीं जाते थे. अरगोड़ा इलाके के एक पेट्रोल पंप में काम करने वाली महिला ने दोनों आरोपियों की पहचान भी की है कुछ दिन पहले उस महिला से इन आरोपियों ने मोबाइल छीन लिया था.