रांची: राजधानी रांची की पुलिस ने बुधवार को जमीन दिलाने के नाम पर सवा करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी आदिवासी जमीन के कागजातों में हेराफेरी कर उसे जेनरल जमीन बता बेच डालते थे.
डोरंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजधानी रांची में आदिवासी जमीनों को बेचने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच पुलिस ने आदिवासी जमीन बेचकर सवा करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गोपाल चौबे और जन्नत खान को धर दबोचा है. दोनों के खिलाफ रांची के डोरंडा थाने में ठगी के शिकार लोगों ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी शुभम वर्मा और आफताब आलम को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि फरार आरोपी विकास चौबे, सुबोध कुमार, जमाल खान, अब्दुल कयूम अविनाश भारद्वाज और अंचल के कुछ कर्मचारी फरार चल रहे हैं. पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है.
जमीन के नाम पर 1.24 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा - रांची में दो जमीन माफिया गिरफ्तार
रांची की पुलिस ने बुधवार को जमीन दिलाने के नाम पर सवा करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डोरंडा थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जन्नत खान इस गिरोह का सरगना है. जन्नत खान अंचल कर्मचारियों से मिलीभगत कर जमीन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करता था.
ये भी पढ़ें-दुल्हन ने दिखाया दम, दूल्हे ने मांगा दहेज तो शादी से किया इनकार, गांव के दूसरे लड़के ने थामा हाथ
डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज
डोरंडा थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जन्नत खान इस गिरोह का सरगना है. जन्नत खान अंचल कर्मचारियों से मिलीभगत कर जमीन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करता था. गिरोह के दूसरे सदस्य लोगों को झांसे में लेकर आदिवासी जमीन को सामान्य जमीन बताकर उसकी बिक्री करवा देते थे. इसके बाद वे फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री भी करवा देते थे. पीड़ित जब जमीन पर कब्जा करने के लिए जाते तो जमीन मालिक उनका विरोध कर देते हैं. कुछ पीड़ित जब मामले की तह तक गए हैं तब उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी की जा रही है. जिसके बाद पीड़ितों ने एक साथ मिलकर आरोपियों के खिलाफ रांची के डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई.