रांची: राजधानी रांची में अपराधियों के मंसूबे सातवें आसमान पर हैं. अब अपराधी पुलिसवाले को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला रांची के रिम्स कैंपस का है. यहां सिल्ली थाने के जमादार सुरेश ठाकुर से अपराधियों ने सरेशाम दो लाख की छिनतई कर डाली.
क्या है पूरा मामला
रांची स्थित रिम्स कैंपस से सरेशाम एक पुलिस वाले से 2 लाख रुपए की छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया है. रांची के सिल्ली थाना में पदस्थापित जमादार सुरेश ठाकुर रिम्स में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के लिए आए हुए थे. पोसेटमार्टम रिपोर्ट लेने के बाद वे वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनके हाथ से पैसे भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-दो दिन, तीन मर्डर, नक्सलियों ने उग्रवादी समर्थक को भूना तो आपसी रंजिश में मां-बेटे की हत्या
रिम्स कैंपस से छिनतई
दरअसल, जमादार सुरेश ठाकुर ने मंगलवार को ही रांची के कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख की निकासी की थी और उसके बाद वह पैसों के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के लिए रिम्स गए थे. इसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार, अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे निकालकर घर जाने वाले थे. लेकिन इस दौरान सुरेश ठाकुर पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के लिए रिम्स गए. जहां इस छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया. मामला सामने आने के बाद बरियातू पुलिस इलाके की नाकेबंदी कर दोनों अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन देर रात तक इस मामले में पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है.