झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के हिंदपीढ़ी से दो अपराधी किए गए गिरफ्तार, एक आरोपी पर है दुष्कर्म का आरोप - थाना प्रभारी विनय कुमार

रांची के हिंदपीढ़ी से दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें एक आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था. वहीं, दूसरे आरोपी पर दुष्कर्म का आरोप है.

Hindpidhi of Ranchi
रांची के हिंदपीढ़ी से दो अपराधी किए गए गिरफ्तार

By

Published : May 10, 2022, 10:49 PM IST

रांचीः हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से मंगलवार को दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें एक अपराधी मो. मोहसिन उर्फ छोटका है, जो पिछले तीन साल से फरार चल रहा था. इसपर रंगदारी, मारपीट, फायरिंग और आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज है. इसके साथ ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःप्रेमिका दूसरे लड़कों से करती थी बात, युवक ने होली खेलने के बहाने बुलाया और किया खौफनाक काम

थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आरोपी मोहसिन के खिलाफ 13 मार्च 2019 में मारपीट और फायरिंग करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई. लेकिन केस दर्ज होने के बाद से फरार था. कोर्ट से वारंट निकले के बावजूद आरोपी सरेंडर नहीं कर रहा था. इसी दौरान सोमवार की शाम सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर डोरंडा में छापेमारी की गई, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया है.

वहीं, हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी मो. फैसल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने सात मई को घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित नाबालिग के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई. सोमवार की रात आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details