रांची: पुलिस की सक्रियता की वजह से लूटपाट के 20 मिनट के बाद ही लूटकांड में शामिल दो अपराधी धर दबोचे गए. गिरफ्तार अपराधी रांची के ग्रामीण इलाकों में ट्रकों में लूटपाट किया करते थे.
क्या है पूरा मामला
रातू के दलादिली रिंग रोड में पिस्टल की नोक पर लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. लूट करने वाली जगह से करीब तीन किलोमीटर के दायरे में ही पीसीआर-29 की सक्रियता से सभी को पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें-भारी बारिश की वजह से हटिया-पटना अप एंड डाउन ट्रेन रद्द, दूसरे जोन भी हुए प्रभावित
भेजा गया जेल
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम दलादिली स्थित रिंग रोड से ट्रक जेएच 019 सी-4092 के चालक अरुण यादव से पिस्टल के बल पर लूटपाट की गई थी. लूट के बाद काले रंग की हुंडई कार से अपराधी भागने लगे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने काठीटांड़ में अपराधियों को दबोच लिया. पकड़े गए अपराधियों में इंजमामुल हक और जफरुल अंसारी पिता शामिल है. इनके पास से लोडेड पिस्टल, कांड में इस्तेमाल कार, लूट के एक हजार नकद और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-RU के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति, राजधानी की ट्रैफिक व्यस्था में हुआ बदलाव
ऐसे की लूटपाट
रातू थानेदार के अनुसार, ट्रक चालक अरुण यादव ट्रक लेकर दलादिली की ओर जा रहा था. कार से पीछा कर रहे दोनों अपराधियों ने दलादिली चौक पहुंचने से पहले ही ओवरटेक कर उसे रोका. ट्रक रुकते ही चालक की कनपट्टी में पिस्टल तान दी और पैसे लूट लिया. पुलिस गश्ती दल को आते देख फरार हो गए. इससे पूर्व चालक ने 100 पर डायल कर दिया. इस सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने कार का पीछा करते हुए दबोच लिया.