रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. नौबत ऐसी आ गई है कि राजधानी रांची के दो कोविड-19 अस्पतालों में बेड करीब-करीब फुल हो गए हैं. रिम्स अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड हैं. जिनमें से सिर्फ 21 खाली है. यहां 69 बेड सामान्य मरीजों के लिए है जो पूरी तरह भर चुका है. रिम्स में कोरोना मरीजों के लिए 10 आईसीयू बेड हैं जबकि 12 बेड वैसे संक्रमित मरीजों के लिए है जिनका डायलिसिस हो रहा है. गांधीनगर स्थित सीसीएल के अस्पताल में 60 बेड हैं जहां सिर्फ दो बेड खाली हैं. सिर्फ धुर्वा स्थित पारस अस्पताल में अभी बेड खाली हैं.
रिम्स प्रबंधन ने जिला प्रशासन से इस बाबत अवगत करा दिया है. नौबत ऐसी आ गई है कि रिम्स में इलाज के लिए आ रहे वैसे मरीजों को पारस या सीसीएल के अस्पताल में भेजा जा रहा है जिनमें किसी तरह का लक्षण नहीं दिख रहा है. खास बात है कि राजधानी में तीन कोविड-19 अस्पताल सरकार के नियंत्रण में है. जबकि मेडिका, मेदांता समेत अन्य निजी अस्पतालों में भी इलाज किया जा रहा है. आलम यह है कि निजी अस्पताल मेडिका में भी कोविड-19 मरीज के लिए बेड खाली नहीं है. कुल बेड के अनुपात में मेडिका अस्पताल में 10 बेड कोविड मरीजों के लिए रखे गए हैं.