रांची: कोरोना के इस संकटकाल में राजधानी रांची से एक अच्छी खबर कही जा सकती है. क्योंकि राज्य में सबसे अधिक मरीज रांची में ही पाए गए थे लेकिन उसमें से लगभग 80% से ज्यादा मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं.
और पढ़ें- चेन्नई से पैदल निकले थे झारखंड के प्रवासी मजदूर, आंध्र प्रदेश में फंसे, ईटीवी भारत से साझा किया दर्द
बता दें कि राजधानी में अब तक 103 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिसमें 81 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 2 मरीज की मौत भी हुई है. फिलहाल राजधानी के रिम्स के कोविड सेंटर में मात्र 18 मरीज का ही इलाज जारी है. राजधानी से ज्यादा हजारीबाग और गढ़वा में एक्टिव केस मौजूद हैं. हजारीबाग में 21 मरीज का इलाज जारी है तो वहीं गढ़वा में अभी भी 25 मरीज का इलाज जारी है.
शनिवार को पाए गए दो पॉजिटिव मरीज
रांची और गढ़वा में शनिवार को एक-एक कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद रांची में कुल मरीजों की संख्या 103 हो चुकी है तो वहीं गढ़वा में कुल मरीजों की संख्या 28 हो चुकी है. पूरे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 217 तक पहुंच चुकी है. राज्य सरकार की ओर से एहतियात के तौर पर पूरे राज्य में 28,222 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है तो वहीं 15,2017 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.
झारखंड का रिकवरी रेट देश के रिकवरी रेट से अधिक
बता दें कि पूरे राज्य में मरीजों के ठीक होने यानी कि रिकवरी रेट 52% बताई जा रही है जबकि देश का रिकवरी रेट 35.5% है. गौरतलब है कि झारखंड में मरीजों के ठीक होने की प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो कहीं ना कहीं राज्य वासियों के लिए राहत की खबर है.