झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः तालाब में फिसलने से 2 मासूम की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

राजधानी के खेलगांव थाना क्षेत्र में एक तालाब के पास खेलने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया. जिन्हें अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

दो बच्चों की डूबने से मौत

By

Published : Aug 28, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 7:54 PM IST

रांचीः राजधानी के खेलगांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ. बुधवार को दो बच्चे गांव के ही तालाब के पास खेलने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान तालाब में फिसलने से वो डूब गए. स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चे तालाब से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी खबर

कैसे हुआ हादसा ?
खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा गांव के रहने वाले 8 वर्षीय मनीष और 9 वर्षीय उमेश गांव में ही स्थित तालाब के पास खेलने के लिए गए हुए थे. बारिश की वजह से तालाब के आसपास की मिट्टी काफी गीली हो गई थी. उसी दौरान दोनों बच्चों का पांव फिसल गया और दोनों तालाब में गिर गए. जिसे आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत शोर मचाना शुरु कर दिया.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जिसके बाद आनन-फानन में गांव से ही मछली फंसाने वाले जाल से दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकालने की कोशिश की जाने लगी. कुछ युवक बच्चों को बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया. जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढे़ं-कौन खा रहा 11 गांव का राशन? राशन कार्डधारियों ने जलाया DSO का पुतला

इलाके में पसरा मातम
एक ही गांव के दो मासूम बच्चों के तालाब में डूबने से मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

Last Updated : Aug 28, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details