झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची एयरपोर्ट पर मिली एक ही नंबर की दो कार, जांच में जुटी पुलिस - Ranchi News

रांची एयरपोर्ट की पार्किंग में एक ही नंबर की दो कार खड़ी थी. कार को देखकर हड़कंप मच गया. घटना की सूचना एयरपोर्ट थाने (Airport Police Station) को दी गई. पुलिस पहुंची और कार को जब्त कर थाने ले गई. हालांकि, एक कार के मालिक को ढूंढ लिया गया है. जबकि, दूसरी कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है.

ranchi airport
रांची एयरपोर्ट पर मिली एक ही नंबर के दो कार

By

Published : Apr 3, 2022, 10:58 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 7:03 AM IST

रांचीःराजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उस समय खलबली मच गई, जब एक ही नंबर की 2 कार पार्किंग में खड़ी मिली. इसकी सूचना एयरपोर्ट थाने (Airport Police Station) को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और दोनों कारों को जब्त कर थाने ले गई. जांच के दौरान एक कार के मालिक की पहचान कर ली गई लेकिन उसी नंबर की दूसरी कार का मालिक कौन है इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिली है.

यह भी पढ़ेंःटेकऑफ से पहले इंडिगो विमान के अंदर जोरदार आवाज से मची अफरातफरी, दहशत में चिल्लाने लगे यात्री

रविवार की शाम एयरपोर्ट थाने की पुलिस को किसी व्यक्ति ने सूचना देते हुए कहा कि एयरपोर्ट परिसर की पार्किंग में 2 कार खड़ी है, जिसका एक ही नंबर है. सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची तो नंबर देख हैरान रह गई. जांच के दौरान एक कार के मालिक ललित कुमार यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि JH 01DD 0452 नंबर की गाड़ी मेरी है. गाड़ी के सभी कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस भी पुलिस के सामने प्रस्तुत किया. पुख्ता साक्ष्य होने की वजह से ललित कुमार यादव को कार सौंप दी गई.

वहीं, JH 01DD 0452 नंबर की दूसरी कार को लेकर पुलिस की ओर से एयरपोर्ट और आसपास माइक से अलाउंस करवाया. लेकिन कार को अपना बताने वाला कोई नहीं सामने आया. अब एयरपोर्ट पुलिस ने डीटीओ ऑफिस से मदद मांगी है. हालांकि, रविवार होने की वजह से पुलिस को जानकारी हासिल नहीं हो पाई. पुलिस को शंका है कि यह किसी वाहन चोर गिरोह की हरकत है. फिलहाल एयरपोर्ट पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला रही है, ताकि यह पता चल सके कि इस कार को कब एयरपोर्ट लाया गया.

Last Updated : Apr 4, 2022, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details