झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आजसू में शामिल हो सकते हैं बीजेपी और कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज नेता, पार्टी गठबंधन में नहीं रहने का कर सकती है ऐलान - विधानसभा चुनाव 2019

आजसू पार्टी में आज मिलन समारोह का आयोजन किया जाना है. इस समारोह में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो गठबंधन के भविष्य को लेकर बनी संशय की स्थिति से पर्दा उठा सकते हैं. वहीं, कई बीजेपी और कांग्रेस के कई ऐसे दिग्गज नेता हैं जो इस समारोह में आजसू का दामन थाम सकते हैं.

प्रदीप बलमुचू और राधा कृष्ण किशोर

By

Published : Nov 12, 2019, 2:50 AM IST

रांची: प्रदेश की राजनीति में हमेशा सत्ता की धुरी में रहने वाली आजसू पार्टी सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस को झटका दे सकती है. अब तक एनडीए फोल्डर में शामिल आजसू अपने गठबंधन में नहीं रहने का ऐलान कर सकती है. वहीं, दूसरी तरफ संभावना है कि बीजेपी और कांग्रेस के कुछ बड़े नेता आजसू पार्टी की सदस्यता हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-JMM के पूर्व विधायक अकील अख्तर ने पार्टी से दिया इस्तीफा, पाकुड़ सीट कांग्रेस को दिए जाने से थे नाराज

आजसू को नई ठौर बनाने की जुगत में लगे नेता

आजसू के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू के साथ छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के सिटिंग विधायक राधा कृष्ण किशोर आजसू पार्टी को अपनी नई ठौर बनाने की जुगत में हैं. इन दोनों के अलावा कुछ और बड़े चेहरे हैं जो पार्टी द्वारा आयोजित मिलन समारोह में आजसू की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है,

दरअसल, कांग्रेस के कद्दावर नेता बलमुचू घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ना चाह रहे थे. इस बाबत पार्टी आलाकमान से भी अपनी बात रखी थी लेकिन मौजूदा परिस्थिति में उन्हें घाटशिला की उम्मीदवारी नहीं मिली. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के टिकट से 2014 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले राधाकृष्ण किशोर को भी इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया. बीजेपी ने उनकी जगह हाल ही में बीजेपी जॉइन करने वाले मनोज भुइयां की पत्नी पुष्पा देवी को छतरपुर से उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें-BJP को एलजेपी की चेतावनी, झारखंड में गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले चुनाव लड़ेगी पार्टी: चिराग

इन दोनों नेताओं के अलावा कुछ और पार्टी के सक्रिय और वरिष्ठ नेता भी आजसू की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. पार्टी सूत्रों की माने तो एनडीए गठबंधन को लेकर भी पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो तस्वीर स्पष्ट करेंगे.

पार्टी ने 12 सीटों पर घोषित किए नाम

हालांकि आजसू पार्टी ने सोमवार को12 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसमें वो विधानसभा सीटें भी शामिल है जिस पर बीजेपी पहले से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. खासकर चक्रधरपुर सीट पर एक तरफ जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा मैदान में होंगे, वहीं आजसू ने रामलाल मुंडा को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि मांडू में आजसू ने निर्मल महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है और बीजेपी ने जेपी पटेल को वहां से टिकट दिया है. बीजेपी ने अब तक 52 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है जबकि आजसू ने 12 सीटों पर नाम घोषित किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details