रांची: राजधानी रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में डायन बिसाही के आरोप एक महिला की हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है. डायन बिसाही का आरोप लगाकर 56 वर्षीय महिला फुलमनी होरो की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई थी.
डायन बिसाही के नाम पर की गई थी फुलमनी की हत्या, दो रिश्तेदार गिरफ्तार - रांची में दो अपराधी गिरफ्तार
रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में डायन बिसाही के आरोप एक महिला की हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है. बता दें कि फुलमनी के दो रिश्तेदारों ने ही उसकी हत्या की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-मिड डे मील घोटाला : आरोपी संजय तिवारी फरार, सीबीआई कर रही तलाश
अंधविश्वास के कारण दिया गया था हत्या को अंजाम
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि फुलमनी के साथ उनका एक जमीन का विवाद भी चल रहा था. हाल के दिनों में परिवार के कई लोग लगातार बीमार हो रहे थे. उन्हें शक था कि परिवार में बीमारी फुलमनी के डायन बिसाही करने की वजह से ही हो रही है. इसी वजह से उन्होंने फुलमनी को मौत के घाट उतार देने का फैसला किया और एक दिन मौका पाकर उसे कुल्हाड़ी और कुदाल से काटकर मार डाला.