रांची: झारखंड में सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं (twitter war between hemant soren and babulal marandi). दरअसल कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पुलिसकर्मियों को 13 महीने के वेतन और 20 दिनों की अवकाश के प्रस्ताव की मंजूरी दी. इस फैलसे के बाद पुलिसकर्मियों में काफी खुशी है और इसी खुशी को जाहिर करने के लिए कुछ पुलिसकर्मी गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन पर आवास पहुंचे और होली खेली. इसी की तस्वीर सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा, जिसपर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पलटवार किया.
हेमंत के ट्वीट पर बाबूलाल का जवाब, खरीदना-बेचना, मैनेज करना, रिश्वत लेना सोरेन परिवार के DNA में - पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी
सोशल मीडिया पर झारखंड के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री आमने सामने हैं. पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी का नाम नहीं लिया. जिसके बाद बीजेपी विधायक दल के नेता बालूलाल मरांडी ने उन्हे सोशल मीडिया पर ही जवाब दिया.
गुरुवार को बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और आवास के सामने होली खेली (Policemen played Holi at CM Hemant Soren residence). इसके साथ ही झारखंड पुलिस के जवान एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली खेली. इसके साथ ही ढोल नगाड़े की थाप पर परंपरागत नृत्य संगीत भी किए. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ आवास से बाहर निकले और पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली और मिठाइयां खाई. इसके साथ उन्होंने इसकी तस्वीर सोशव मीडिया पर शेयर किया और लिखा 'संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? झारखंड के हमारे हजारों मेहनती पुलिसकर्मियों का यह स्नेह और यहां की जनता का समर्थन ही मेरी ताकत है. हैं तैयार हम! जय झारखंड!'
इसपर भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पलटवार करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'खरीदना-बेचना, मैनेज करना, रिश्वत लेना तो सोरेन परिवार के डीएनए में रहा है. चाहे अलग राज्य लेने का सवाल हो या और कुछ, इसलिए जो लोग ऐसा करते रहे हैं उनकी सोच दूसरों के बारे में भी वैसी ही होती है.'