झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में सोमवार को मिले 40 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 675 - रांची में मिले 2 नए मरीज

झारखंड में सोमवार को कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 675 हो चुकी है. सबसे ज्यादा जमशेदपुर में दस मामले सामने आए हैं. वहीं, अब तक राज्य में 256 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. रांची में 2 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 132 हो चुकी है.

twenty nine new corona cases in jharkhand, झारखंड में कोरोना के 29 नए मामले
रिम्स

By

Published : Jun 2, 2020, 2:04 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 5:15 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. सोमवार को भी राज्य में कोरोना के 40 संक्रमित मरीज पाए गए. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 675 हो चुकी है.

इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में 10 और गुमला में एक मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है. वहीं देर शाम धनबाद में भी तीन संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गई, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 664 तक पहुंच चुकी है.

रांची में मरीजों की संख्या 132

रांची में 2 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 132 हो चुकी है. वहीं हजारीबाग में 3 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हो चुकी है. इसके अलावा सिमडेगा में 2 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो गई है. तो वहीं गढ़वा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 61 हो चुकी है, लोहरदगा में भी संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो चुकी है जबकि गढ़वा और लोहरदगा में सोमवार को दो-दो संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं गुमला में एक संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो चुकी है और कोडरमा में 4 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो चुकी है. जमशेदपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 116 पहुंच गई है जो राज्य में रांची के बाद सबसे अधिक है. देर शाम धनबाद में 3 मरीज की पुष्टि होने के बाद धनबाद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 53 हो चुकी है.

और पढ़ें- रांची में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान पड़ा धीमा, कोरोना काल के बाद बड़े पैमाने पर चलेगा अभियान

256 लोग हुए डिस्चार्ज

झारखंड में अब तक पाए गए 664 मरीज में 460 से ज्यादा ऐसे संक्रमित लोग हैं जो 5 मई के बाद राज्य सरकार के प्रयास से झारखंड लाए गए हैं. अब तक 664 संक्रमित लोगों में से 256 संक्रमित लोग अब तक कोरोना वायरस से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं तो करीब 400 लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पताल में जारी है. राज्य में सरकार एहतियात के तौर पर 91,722 लोगों को अपने निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखी हुई है. तो वहीं लगभग तीन लाख लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. गौरतलब है कि जिस प्रकार से राज्य में कोरोना की संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वैसे में अनलॉक 1.0 के बाद सड़क पर और अपने काम पर निकलने वाले लोगों को और भी एहतियात और सुरक्षा के साथ चलना पड़ेगा ताकि संक्रमण की संख्या को रोकी जा सके और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी अनलॉक 1.0 के माध्यम से संतुलित बनाने का प्रयास करें.

Last Updated : Jun 2, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details