रांची: झारखंड में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सोमवार को भी राजधानी के सिल्ली इलाके में 10 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए तो, वहीं पूरे राज्य में 28 संक्रमित मरीज सोमवार को पाए गए. सोमवार को 28 मरीज मिलने के बाद पूरे राज्य में 31 मार्च से अब तक कुल 405 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं.
सोमवार को इन जिलों से पाये गये संक्रमित मरीज
रांची के सिल्ली में दस, गढ़वा में दो, लातेहार में पांच, सिमडेगा में तीन, बोकारो में दो, रामगढ़ में दो, पलामू, खूंटी, गुमला, पूर्वी सिंहभूम में एक-एक मरीज पाए गए. राजधानी में 10 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो चुकी है जिसमें 23 मरीजों का इलाज रिम्स के कोविड अस्पताल में जारी है. बोकारो में 2 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो गई है, सिमडेगा में 3 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित संख्या 7 हो चुकी है. गढ़वा जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 52 हो चुकी है. तो रामगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो चुकी है इन दोनों जिलों में दो-दो कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
और पढ़ें - रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल