झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 23 जिले हुए संक्रमित, संख्या पहुंची 405 - झारखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

झारखंड में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 28 नए मरीज मिले. पूरे राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 405 हो गई है. खूंटी जिले में मरीज मिलने के बाद 24 में से 23 जिले संक्रमित हो गए हैं.

28 new corona case in Jharkhand, कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 405
रिम्स

By

Published : May 26, 2020, 12:03 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सोमवार को भी राजधानी के सिल्ली इलाके में 10 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए तो, वहीं पूरे राज्य में 28 संक्रमित मरीज सोमवार को पाए गए. सोमवार को 28 मरीज मिलने के बाद पूरे राज्य में 31 मार्च से अब तक कुल 405 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं.

कोरोना केंद्र

सोमवार को इन जिलों से पाये गये संक्रमित मरीज

रांची के सिल्ली में दस, गढ़वा में दो, लातेहार में पांच, सिमडेगा में तीन, बोकारो में दो, रामगढ़ में दो, पलामू, खूंटी, गुमला, पूर्वी सिंहभूम में एक-एक मरीज पाए गए. राजधानी में 10 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो चुकी है जिसमें 23 मरीजों का इलाज रिम्स के कोविड अस्पताल में जारी है. बोकारो में 2 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो गई है, सिमडेगा में 3 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित संख्या 7 हो चुकी है. गढ़वा जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 52 हो चुकी है. तो रामगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो चुकी है इन दोनों जिलों में दो-दो कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

और पढ़ें - रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल

लातेहार में 5 मरीज मिले

पलामू में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो चुके हैं जिसमें 15 मरीज अब तक ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं मात्र एक मरीज का इलाज वर्तमान में जारी है. पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 25 हो चुकी है, गुमला में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो चुकी है. इन दोनों जिलों में भी सोमवार को मात्र एक-एक मरीज पाए गए हैं.

साहिबगंज पूरे राज्य में इकलौता ग्रीन जोन

वहीं खूंटी में भी सोमवार को कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज पाया गया. जिसके बाद खूंटी जिला राज्य का 23वां जिला है जहां कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है. अब पूरे राज्य में मात्र साहिबगंज ही ऐसा जिला है जो अब तक सुरक्षित माना जा रहा है और ग्रीन जोन में चिन्हित है. पूरे राज्य में एहतियात के तौर पर 90 हजार से ज्यादा लोगों को सरकार की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. तो वहीं लगभग ढाई लाख से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में संक्रमण भी दूसरे राज्यों से झारखंड में पहुंच रहा है, जिस वजह से राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details