रांची: जिले के तहत 5 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को गुरुवार को निलंबित कर दिया है. इससे पहले 7 डीलर निलंबित किए गए थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के संयुक्त जांच में अनियमितता पाई गई है. जिस पर कार्रवाई करते हुए इन डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा है.
दरअसल, निलंबित जन वितरण प्रणाली दुकानदार ने कम राशन देने, अंगूठा लगवा कर राशन नहीं देने और एक माह का राशन देकर दो माह का इंट्री करने की अनियमितता पाई गई. इसी स्पष्टीकरण के तहत सही जवाब नहीं मिलने पर इन दुकानों के लाइसेंस रद्द किए जाने की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी 7 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने अनियमितता बरती गई थी, जिन्हें निलंबित किया गया है. जिसमें चान्हो प्रखंड, नामकुम प्रखंड, ओरमांझी प्रखंड और कांके प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार शामिल है.