झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजधानी में धार्मिक नारेबाजी को लेकर बवाल, पुलिस ने संभाली स्थिति - रांची में एनआरसी के खिलाफ धरना

राजधानी रांची के माहौल को सोमवार देर रात एक बार फिर बिगाड़ने की कोशिश की गई. कडरू में सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरना दे रहे लोगों पर धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाया जिससे हंगामा बढ़ और देखते ही देखत आक्रोशितों ने एक बस पर हमला बोल दिया.

Trying to spoil the environment of Ranchi
पुलिस ने सम्भाली स्थिति

By

Published : Mar 17, 2020, 11:18 AM IST

रांचीःसोमवार की देर रात राजधानी रांची के माहौल को एक बार फिर से बिगाड़ने की कोशिश की गई. रांची के कडरू स्थित सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरना दे रहे कार्यक्रम स्थल पर धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाकर भीड़ ने एक बस पर हमला बोल दिया, हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों के सूझबूझ से रांची में बड़ा बवाल होने से बच गया.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामला
रांची के कडरू हज हाउस स्थित सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरनास्थल (रांची के शाहीनबाग) के पास सोमवार की देर रात नारेबाजी के बाद हंगामा हो गया. भीड़ ने वहां से गुजर रही रही एक बाराती बस को रोककर उसमें सवार लोगों से मारपीट की. बस की छत पर बैठे युवकों की पिटाई की गई. शाहीन बाग के पास मौजूद युवकों का कहना था कि बस के छत में बैठे युवकों ने धार्मिक नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिससे लगातार भीड़ जुट रही थी. हंगामा बढ़ने से पहले पुलिस और बुद्धिजीवियों ने माहौल को संभाला और वहां से बस को निकाला गया, लेकिन बस आगे बढ़कर पुरानी अरगोड़ा चौक के पास हंगामा करने लगे.

वहां एक ऑटो चालक की पिटाई कर दी गई. पिटाई से ऑटो चालक घायल हो गया. वहां पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घटना की सूचना मिलने के बाद शाहीन बाग के अलावा अरगोड़ा चौक के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए थे. हटिया एएसपी विनीत कुमार मौके पर पहुंचे थे, एएसपी ने हंगामा कर रहे लोगों का समझा-बुझाकर शांत किया.

ये भी पढ़ें-RIMS से तीन संदिग्ध मरीजों का लिया सैंपल, जांच के लिए भेजा MGM अस्पताल



बेवजह मारपीट का लगाया आरोप
इधर, बस में सवार महिलाओं और बारात में शामिल युवकों का कहना था कि उनसे बेवजह मारपीट की गई. वे टाटीसिल्वे स्थित महिलौंग से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. सभी अरगोड़ा बस्ती के ही रहने वाले हैं. हंगामे की सूचना पर अरगोड़ा, डोरंडा, सुखदेवनगर, जगन्नाथपुर सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने ऐन वक्त पर सभी को समझा-बुझाकर वापस भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details