बुंडू, रांची: रांची टाटा एनएच-33 पर बुंडू आइटीआई के पास एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह एक दुर्घटना में ट्रक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और हादसे के बाद ट्रक के अंदर शव फंसा था.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के अंदर ड्राइवर को देखकर स्थानीय लोगों ने पास के थाना को सूचित किया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्टेयरिंग में फंसे शव को कटर के सहारे काटकर निकाला गया.