रांची: होली को लेकर लगभग 15 दिन ही बचे हैं और अभी से ही रांची रेल मंडल से बिहार के अलावे दिल्ली और विभिन्न क्षेत्र जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण वेटिंग की स्थिति आ गई है. यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. भीड़ इतनी बढ़ी है कि होली के दो-तीन दिन पहले तक एसी क्लास में वेटिंग है. हालांकि, इसे लेकर रांची रेल मंडल द्वारा होली स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव दक्षिणी पूर्वी रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है. वहीं, रांची से बिहार और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की बात कही जा रही है.
गौरतलब है कि किसी भी पर्व त्योहारों के दौरान रांची रेल मंडल यात्रियों को असुविधा न हो इसे लेकर स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करती है. होली को लेकर भी रांची रेल मंडल की तैयारी है, लेकिन अब तक दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से स्पेशल ट्रेन को लेकर हरी झंडी नहीं मिल पाई है. बता दें कि रांची रेल मंडल द्वारा स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है, लेकिन अब तक किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया जा सका है.
हालांकि, रांची रेल मंडल द्वारा अपने स्तर पर रांची से छपरा पटना, जयनगर, हावड़ा के लिए ट्रेन चलाने पर विचार किया है, लेकिन इस पर भी अभी संशय बना हुआ है. विभिन्न रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाने की कवायद तेज कर दी गई है. गौरतलब है कि 15 दिन बाद ही होली है और अभी से ही रांची से बिहार और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण वेटिंग की स्थिति आ गई है.