रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां रेस में है. मुख्य विपक्षी दलों के अलावे सत्तारूढ़ पार्टी के साथ-साथ जिनका वजूद झारखंड में नहीं है वह राजनीतिक पार्टियां भी झारखंड में अपनी वजूद तलाशने में लगी हैं. इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस भी पार्टी कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है.
विधानसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर तृणमूल कांग्रेस के इस कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रदेश के अध्यक्ष कामेश्वर ने कहा कि पार्टी चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से लग चुकी है और आगामी 27 सितंबर को विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन कर झारखंड के आदिवासियों दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को अब तक के छलावे वाले सरकार से निकालने के लिए तृणमूल कांग्रेस चुनावी रणनीति सांझा करेगी.