झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि, रखा गया 2 मिनट का मौन - रांची में प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

झारखंड कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके किए गए कार्यों को याद किया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक विचारक को खो दिया है.

Tribute paid to Pranab Mukherjee at State Congress office ranchi, news of Pranab Mukherjee, Tribute paid to Pranab Mukherjee in ranchi, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रांची में प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि, रांची में प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, प्रणब मुखर्जी की खबरें,
प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि

By

Published : Sep 1, 2020, 3:19 PM IST

रांची: पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन को लेकर कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत कार्यकारी अध्यक्ष, नेता और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके किए गए कार्यों को याद किया. इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

देखें पूरी खबर

अपूरणीय क्षति
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक विचारक को खो दिया है. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे कानून बनाए गए जिसको लेकर कांग्रेस की प्रशंसा हुई. उसमें प्रणब मुखर्जी का योगदान रहा है. उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काफी काम किया था. पक्ष-विपक्ष दोनों उनको शांतिपूर्वक सुनते थे. उन्होंने कहा कि हर पार्टी के लिए वह पॉपुलर व्यक्ति थे. उनके खिलाफ कोई नहीं था. उनका व्यवहार भी सभी के साथ एक जैसा था. उन्होंने कहा कि झारखंड को भी परिसीमन मामले में बहुत मदद किया गया था. उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी का निधन अपूरणीय क्षति है.

ये भी पढ़ें-रांचीः बसों का परिचालन शुरू, एक पैसेंजर को चुकाना पड़ रहा 2 सीट का किराया


'आदमकद प्रतिमा लगे'
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रणब मुखर्जी की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. राजेश ठाकुर ने कहा कि उन्होंने रविंद्र भवन का शिलान्यास किया था. इस लिए हम चाहेंगे कि कांग्रेस से उनका जिस तरह से लगाव था उस लिहाज से उनकी आदमकद प्रतिमा रविंद्र भवन में लगे. इसके लिए मुख्यमंत्री से भी आग्रह करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details