श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के मालबाग इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ में झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए.
श्रीनगर में शहीद कुलदीप उरांव को सीआरपीएफ के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने लिखा कि 'जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते हुए झारखंड के लाल सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए. परमात्मा शहीद कुलदीप जी की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार जनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें' केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी है.
सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि अर्जुन मुंडा ने दी श्रद्धांजलि वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. बाबूलाल मरांडी ने लिखा 'Jharkhand के साहेबगंज के सपूत कुलदीप उरांव के श्रीनगर में शहीद होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. मेरी पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. दिवंगत आत्मा को शांति और परिवारजनों को इस कठिन वक्त में हिम्मत मिले, ईश्वर से यही प्रार्थना है'
बाबूलाल मरांडी ने दी श्रद्धांजलि शहदी कुलदीप उरांव साहिबगंज के जिरवाबड़ी थाना के रहने वाले थे. शहीद कुलदीप के पिता भी सीआरपीएफ जवान थे. वो 2007 में रिटायर्ड हुए हैं. शहीद जवान के पिता ने कहा कि कुलदीप उरांव मेरा छोटा बेटा था. कमांडेंट से पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी है. खुशी है कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हो गया है. कुलदीप की 2009 में शादी हुई थी. कुलदीप को एक बेटा और एक बेटी है. पत्नी वंदना उरांव वेस्ट बंगाल पुलिस में हैं.