झारखंड

jharkhand

By

Published : May 18, 2021, 12:55 PM IST

ETV Bharat / city

चडरी सरना समिति के संरक्षक अजय कच्छप को दी गई श्रद्धांजलि, कोरोना के बाद उनके नाम से होगी पत्थलगड़ी

चडरी सरना समिति के चडरी सरना समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष और समिति के संरक्षक अजय कच्छप की कोरोना से मौत हो गई. अजय कच्छप चडरी सरना समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष और वर्तमान मे चडरी सरना समिति के संरक्षक थे.

tribute-paid-to-ajay-kachhap-patron-of-chadri-sarna-committee-in-ranchi
चडरी सरना समिति के संरक्षक अजय कच्छप को दी गई श्रद्धांजलि

रांची: चडरी सरना समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष और चडरी सरना समिति के संरक्षक अजय कच्छप की कोरोना से मौत हो गई. उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया.

ये भी पढ़ें-CM हेमंत सोरेन ने किया ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन, ब्लैक फंगस के प्रति जताई चिंता

चडरी सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि चडरी सरना समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष और चडरी सरना समिति के संरक्षक कुशल मार्गदर्शक और समाजसेवी अजय कच्छप का आकस्मिक निधन दिनांक 24 अप्रैल को हो गया था. इससे पूरे समाज में शोक की लहर है. अजय कच्छप चडरी सरना समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष और वर्तमान मे चडरी सरना समिति के संरक्षक थे. चडरी सरना समिति ने एक मजबूत सिपाही खो दिया है. समिति को उनकी कमी महसूस होगी. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी समाप्त होने के बाद चडरी सरना समिति के चडरी मसना में अजय कच्छप के नाम पर पत्थलगड़ी की जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके कार्यों से प्रेरणा ले सके.

चडरी सरना समिति के पूर्व महासचिव सुरेंद्र लिंडा ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी काल में अनेकों लोगों की जान चली गई. उनमें से चडरी सरना समिति के पूर्व अध्यक्ष अजय कच्छप भी इस कोरोना महामारी के शिकार हो गए. चडरी सरना समिति के पूर्व मुख्य सलाहकार कुमोद ने कहा कि अजय कच्छप के आकस्मिक निधन से चडरी बस्ती के आदिवासी और सदान समाज काफी मर्माहत हैं. चडरी का इतिहास रहा है कि हर लड़ाई आदिवासी और सदान ने साथ साथ लड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details