रांची: केंद्रीय मंत्री और पांच दशकों तक राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रामविलास पासवान को रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस भवन में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर गहरा दुख और शोक प्रकट किया.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले चार दशकों से अधिक समय से राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रामविलास पासवान के निधन से पूरे देश और राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है, उनका निधन पूरे दलित समाज के साथ-साथ देश की क्षति है. खासकर उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. राजनीति में आने से पूर्व से ही रामविलास से व्यक्तिगत संबंध थे.
भारतीय राजनीति को क्षति
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि भारतीय राजनीति के एक मजबूत स्तंभ का निधन हो गया है. उनका यूं चले जाना समाज के लिए काफी दुखद है. कई मौकों पर उनसे मिलने का अवसर मिला. हर बार उनसे मिलकर आत्मीय संबंध महसूस हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों एवं शुभचिंतकों को दुख सहने की शक्ति दें.