रांची: जिले में पिछले 2 दिनों से अलग-अलग जगहों पर आदिवासी समुदाय के लोग अपनी मांग को लेकर बिरसा चौक के सामने धरना प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी रांची के बिरसा चौक पर सरना धर्मावलंबियों की ओर से एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के आदिवासियों ने सरना कोड लागू करने की अपील की और पूरे राज्य में आदिवासियों की संख्या को बताते हुए राज्य सरकार से अपील की, जल्द से जल्द सरकार सरना धर्म कोड को लागू करे.
ये भी पढ़ें-रिम्स की व्यवस्था पर चीफ जस्टिस नाराज, रजिस्टार जनरल के माध्यम से रिम्स प्रशासन से मांगा जवाब