झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सुनील तिवारी का समर्थन कर रहे बाबूलाल मरांडी से आदिवासी संगठन नाराज, आवास का करेंगे घेराव

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के सलाहकार सुनील तिवारी (Sunil Tiwari) पर यौन शोषण का आरोप लगा है. बाबूलाल मरांडी लगातार सुनील तिवारी के समर्थन में बयान दे रहे हैं. जिससे कई आदिवासी सामाजिक संगठनों में आक्रोश है. कई आदिवासी सामाजिक संगठन 2 सितंबर को बाबूलाल मरांडी के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगा.

ETV Bharat
अजय तिर्की

By

Published : Sep 1, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 7:16 PM IST

रांची: यौन शोषण के आरोप में घिरे सुनील तिवारी की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) की किरकिरी हो रही है. बाबूलाल मरांडी के द्वारा सुनील तिवारी (Sunil Tiwari) का बचाव करने को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश दिनों दिन बढ़ते जा रहा है. सुनील तिवारी की वजह से बाबूलाल मरांडी को आदिवासी समाज के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कई आदिवासी सामाजिक संगठन 2 सितंबर को बाबूलाल मरांडी के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे और सरकार से सुनील तिवारी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करेंगे.

इसे भी पढे़ं: अपने राजनीतिक सलाहकार पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर बाबूलाल ने उठाए सवाल, झामुमो ने किया पलटवार



केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की की मानें तो झारखंड में पिछले कुछ दिनों से आदिवासी महिला और युवतियों के साथ शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक आदिवासी युवती के साथ पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील तिवारी के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद बाबूलाल मरांडी ने उनके बचाव में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्हें निर्दोष बताया है. ऐसा लगता है जैसे शारीरिक शोषण और दुष्कर्म करने के आरोपी को बाबूलाल मरांडी का संरक्षण प्राप्त है.

देखें पूरी खबर

बाबूलाल मरांडी की आलोचना

अजय तिर्की ने कहा कि एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी झारखंड के आदिवासियों को लेकर राजनीति करते हैं, तो दूसरी तरफ जब आदिवासियों के साथ इस तरह की घटना घटती है तो वह आरोपियों के पक्ष में खड़े हो जाते हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने वाले आरोपी को भी बाबूलाल मरांडी ने सम्मानित किया था. उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि जो लोग झारखंड और झारखंड की जनता को शोषित करते हैं उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी खड़े हो जाते हैं. बाबूलाल मरांडी के कारण आने वाले दिनों में बीजेपी को भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा.


इसे भी पढे़ं: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

कभी भी हो सकती है सुनील तिवारी की गिरफ्तारी


अरगोड़ा थाना में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी के खिलाफ उनके घर में काम करने वाली युवती ने शारीरिक शोषण और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उसके बाद से ही झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पूरे मामले का अनुसंधानकर्ता बेड़ो डीएसपी को बनाया गया है. रांची व्यवहार न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद आरोपी सुनील तिवारी की गिरफ्तार को लेकर पुलिस दबिश दे रही है.

Last Updated : Sep 1, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details