रांचीः अमर शहीद वीर बुधु भगत के नाम से चिन्हित जमीन पर एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाए जाने का विरोध दिनोंदिन बढ़ रहा है. राज्य के कई आदिवासी सामाजिक संगठन एकजुट होकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें- आदिवासी बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहा है एकलव्य आवासीय विद्यालय, द्रोणाचार्य की भूमिका में केंद्र सरकार
अमर शहीद वीर बुधु भगत की जन्म स्थली सिलंगाई में उनके नाम से 52 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है. जहां वीर बुधु भगत की जयंती के अवसर पर जतरा मेला का आयोजन होता है. इस जमीन पर केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्रालय की ओर से एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाया जा रहा है, जिसका आदिवासी समाज के बड़े तबके ने विरोध किया है.
आदिवासी समाज की मांग है वीर बुधु भगत के नाम से चिन्हित पर आवासीय विद्यालय ना बनाकर क्षेत्र के कहीं दूसरे जमीन पर विद्यालय बनाया जाए. जिससे समाज के लोगों को इस विद्यालय का लाभ मिले और स्वतंत्रता सेनानी रहे वीर बुधु भगत का अस्तित्व भी बरकरार रहे.
अमर शहीद वीर बुधु भगत के नाम से चिन्हित जमीन पर जैसे ही आवासीय विद्यालय बनाए जाने का योजना लायी गई. आदिवासी समाज इसके विरोध में सड़क पर उतर आयी है. केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद सुदर्शन भगत और विधायक बंधु तिर्की का पुतला दहन कर लगातार चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है, इसके बावजूद यहां निर्माण कार्य जारी है. इसको लेकर कई आदिवासी सामाजिक संगठन एकजुट होकर आगामी 25 सितंबर को एनएच जाम करने की चेतावनी दी है. साथ ही 3 अक्टूबर को सिलंगाई चलो नारा के साथ आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी दी है.