रांची: विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठन ने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर दूसरे दिन विशाल मानव श्रृंखला बनाया. सरना धर्म कोड की मांग आदिवासी लंबे समय से कर रहे हैं. आदिवासी संगठन ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आवास से लेकर विधानसभा तक मानव श्रृंखला बनाया.
सीएम आवास से विधानसभा भवन तक मानव श्रृंखला का निर्माण, आदिवासी संगठन ने की सरना धर्म कोड लागू करने की मांग - झारखंड में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग
राजधानी रांची में सोमवार को आदिवासी संघठन ने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर सीएम आवास से विधानसभा भवन तक मानव श्रृंखला बनाया.
मानव श्रृंखला
आदिवासी धर्मावलंबियों ने विशाल मानव श्रृंखला बनाकर सरना कोड लागू करने की मांग की है. मानव श्रृंखला के माध्यम से सरकार के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि विधानसभा में धरना कोड को पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाए. आदिवासी नेता का कहना है कि सरना कोड नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में धर्मांतरण किया जाता है. सभी धर्म के लोग आदिवासियों को बरगला कर धर्मांतरण करा देते हैं.