झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

9 अगस्त को मनाया जाएगा आदिवासी दिवस, सम्मेलन के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरुक - Adivasi Jan Council

आदिवसी दिवस को लेकर आदिवासी जन परिषद ने बैठक का आयोजन किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि एक सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को जागरुक किया जाएगा.

आदिवासी दिवस को लेकर बैठक का आयोजन

By

Published : Jul 29, 2019, 8:43 AM IST

रांची: आदिवासियों के विभिन्न ज्वलंतशील मुद्दों को लेकर आदिवासी जन परिषद की बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 9 अगस्त को आदिवासी दिवस किस तरह से धूमधाम तरीके से मनाया जाए. इसके साथ ही दिवासी जागरुरकता के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

9 अगस्त को आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी जागरूकता के लिए एक आदिवासी जन परिषद के माध्यम से एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसके माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि आखिर आदिवासियों का हक अधिकार क्या है? और किस तरह वर्तमान सरकार द्वारा आदिवासियों के अधिकार की अनदेखी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-फरार इंस्पेक्टर ने किया सरेंडर, पत्नी, उसके मुंहबोले भाई और भाई की मां को मारी थी गोली

सरकार ने आदिवासियों के लिए नहीं की कोई पहल
आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासियों के हक अधिकार के लिए कोई पहल नहीं की है. यह तमाम चीजें आदिवासी दिवस के मौके पर सम्मेलन के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा. आदिवासी जन परिषद का मानना है कि राज्य में आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा और लूट बदस्तूर जारी है. जिस पर रोक लगाने के लिए और रैयतों की जमीन वापस करने की मांग को लेकर सरकार से लगातार आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है. सरकार इन तमाम बिंदुओं पर जल्द विचार नहीं करती है तो आदिवासी जन परिषद इन तमाम मुद्दों को लेकर जल्द ही उग्र आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details