बोकारो: जिला के इस्पात नगर के सेक्टर वन में आदिवासी समाज की महिलाओं ने सभी चौक चौराहों पर जुलूस निकाला. इस दौरान आदिवासी संगठन ने चौक चौराहों पर खड़े होकर उलगुलान के माध्यम से राजनीतिक दलों को जल्द से जल्द सरना धर्म कोड को लागू कराने की मांग की.
जल्द लागू करें सरना धर्म कोड
इस दौरान समाज की महिलाओं ने हाथ में बैनर और तख्ती लेकर सरना धर्म के झंडों के साथ विभिन्न चौक चौराहों पर खड़े होकर राजनीतिक दलों को यह बताने का काम किया कि वो जल्द से जल्द सरना कोड को लागू कराने में अपनी सहमति व्यक्त करें, नहीं तो आने वाले समय में समाज किसी भी दल को वोट नहीं करेगा.
पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार