रांची: हटिया विधानसभा सीट में एक तरफ जहां वर्तमान विधायक नवीन जायसवाल बीजेपी की सीट से चुनाव मैदान में हैं तो वहीं अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जेवीएम की ओर से महिला प्रत्याशी शोभा यादव जद्दोजहद कर रहीं हैं तो दूसरी तरफ विपक्षी महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव जोर आजमाइश कर रहे हैं. ऐसे में जेवीएम प्रत्याशी शोभा यादव ने वर्तमान विधायक पर जहां विकास के कार्यों को करने से कोसों दूर बताया है तो वहीं महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी को दलबदलू करार देते हुए जनता से वोट की अपील की है.
वहीं, महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने सीधे तौर पर का कहा है कि हटिया की जनता के परिवार के वह सदस्य हैं और जनता के हर सुख दुख में हमेशा साथ रहे हैं. अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो वह हटिया में विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे.