रांची: राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स ने एक बार फिर नया कीर्तिमान रचा है. चतरा के रहने वाले आर्यन के दिल में 6 मिली मीटर छेद को रिम्स के डॉ. प्रशांत ने बिना चीरा लगाए ही बंद कर दिया. डॉ. ने बताया कि यह ऑपरेशन केंद्र सरकार की एक योजना के तहत निशुल्क किया गया है, जिसमें मरीज को बिल्कुल भी खर्च नहीं उठाना पड़ा है.
रिम्स ने रचा कीर्तिमान, बिना चीर-फाड़ किए लौटाई बच्चे की मुस्कान - सरकारी योजना
चतरा के रहने वाले आर्यन के दिल में 6 मिली मीटर छेद को रिम्स के डॉ. प्रशांत ने बिना चीरा लगाए ही बंद कर दिया. इस ऑपरेशन में अमूमन 6 से 8 लाख रुपए खर्च होते हैं, लेकिन केंद्र सरकार की राष्ट्र बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना की वजह से 6 साल के आर्यन का निशुल्क इलाज किया गया.
बता दें कि इस ऑपरेशन में अमूमन 6 लाख से 8 लाख रुपए खर्च होते हैं, लेकिन केंद्र सरकार के इस योजना की वजह से 6 साल के आर्यन का निशुल्क इलाज किया गया. केंद्रीय सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्र बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चे का रिम्स के द्वारा निशुल्क इलाज किया गया. इस योजना के तहत रिम्स में दूसरी बार डॉ. प्रशांत के द्वारा यह ऑपरेशन किया गया है.
बच्चे के परिजन डॉ. प्रशांत का धन्यवाद अदा करते हुए बताते हैं कि गरीबी के कारण उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन सरकार के इस योजना और डॉक्टर प्रशांत की पहल से वे अपने बच्चे के चेहरे पर फिर से नई मुस्कान देख पा रहे हैं. वहीं इस उपलब्धि पर रिम्स निदेशक डॉ. डीके सिंह और विभागाध्यक्ष हेमंत नारायण बताते हैं कि कार्डियोलॉजी विभाग की यह उपलब्धि निश्चित रूप से रिम्स के लिए गौरव की बात है. इसी तरह वो आगे भी मरीज को इस योजना का लाभ दिलाते रहेंगे.