झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CM रघुवर दास ने किया था RIMS के ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन, अब तक नहीं हुआ शुरू - jharkhand news

रांची के रिम्स में सीएम ने ट्रॉमा सेंटर का उद्धाटन किया था, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होने के कारण ट्रॉमा सेंटर को अब तक शुरू नहीं किया जा सका है. इसी वजह से ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को इलाज के लिए भर्ती नहीं किया जा रहा है.

ट्रॉमा सेंटर में नहीं शुरू हुआ इलाज

By

Published : Jul 16, 2019, 12:25 PM IST

रांची: 14 जुलाई को रिम्स में मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर का सीएम रघुवर दास ने उद्घाटन किया था, लेकिन इसके बाद भी यह मरीजों के लिए शुरू नहीं हो सका है. इस बारे में रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह बताते हैं कि ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होने के कारण ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

देखें पूरी खबर

100 की जगह मिल रहे सिर्फ 10 ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑक्सीजन प्लांट के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी होने तक प्रबंधन ने तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर से ही संचालन करने की तैयारी की थी, लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले एजेंसी ने अब तक मात्र 10 ऑक्सीजन ही ट्रॉमा सेंटर के लिए मुहैया कराए हैं. जबकि प्रबंधन से एजेंसी को 100 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था. ऐसे में कम ऑक्सीजन सिलेंडर रहने की वजह से उद्घाटन के बाद भी ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को इलाज के लिए भर्ती नहीं किया जा रहा है.

सीएम ने किया था उद्घाटन
पिछले रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह ने रिम्स के नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर सह सेंट्रल इमरजेंसी का उद्घाटन किया था. प्रबंधन को मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सौंप दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी अब तक ट्रामा सेंटर में मरीजों की भर्ती नहीं की जा सक रही है.

जल्द होगी ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति
रिम्स निदेशक डीके सिंह ने बताया कि इस महीने तक ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति पूरी कर ली जाएगी. उसके बाद सुचारू रूप से नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर को चालू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details