झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

परिवहन विभाग ने सभी जिलों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, लोगों को निजी वाहन के ई-पास लेने में मिलेगी मदद - helpline number for e pass in jharkhand

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों और राज्य के बाहर फंसे हुए आम लोग अपने निजी वाहनों से अपने गंतव्य तक जाने के लिए ई-पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना आवेदन epassjharkhand.nic.in पर देना होगा.

Transport Department issued helpline number for all districts
परिवहन विभाग ने सभी जिलों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

By

Published : May 6, 2020, 11:18 PM IST

रांची: अप्लाई करने के बाद उन्हें परिवहन विभाग द्वारा ई-पास मुहैया कराया जाएगा. साथ ही आम लोगों की सहायता के लिए सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. दरअसल, लगातार एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोग ई-पास के लिए लॉकडाउन में परेशान हैं. साथ ही लगातार शिकायत आ रही थी कि ई-पास के संबंध में सही तरीके से परिवहन विभाग की ओर से कार्य नहीं किया जा रहे है.

परिवहन विभाग ने सभी जिलों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से आम लोगों को निजी वाहन के लिए ई- पास सही तरीके से मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से अब ई-पास के संबंध में सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से भी पास संबंधित जानकारी साझा की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details