रांची: सूबे में 2 दर्जन से अधिक चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. तबादले के अधिसूचना की प्रतिलिपि विभागीय मंत्री के आप्त सचिव, प्रधान आप्त सचिव और सभी पदाधिकारियों को प्रेषित की गई है.
1. रांची जिला के आरसीएच के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिभूषण खलखो को सदर अस्पताल रांची का चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया.
2.लातेहार के आरसीएच पदाधिकारी डॉ हरेंद्र चंद्र महतो को स्थानांतरित करते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया.
3.सदर अस्पताल लातेहार के उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार पाठक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक चंदवा और लातेहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सा पदाधिकारी पदस्थापित किया गया.
4.अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू के उपाधीक्षक डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक रामगढ़ के सिविल सर्जन कार्यालय का चिकित्सा पदाधिकारी पदस्थापित किया गया.
5.हजारीबाग जिला के आरसीएच चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बृजनंदन प्रसाद को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक हजारीबाग और बड़कागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया.
6.गिरिडीह जिला के आरसीएच पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक गिरिडीह और डुमरी रेफरल अस्पताल का चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया.
7.गोड्डा जिला के आरसीएच पदाधिकारी डॉ परमानंद दवे को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक गोड्डा और मेहरमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया.
8.पाकुर एवं महेशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार राजन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक हजारीबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया.
9.पाकुर एवं महेशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन बरला को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक बोकारो और बेरमो के अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया.
10.सदर अस्पताल दुमका के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सरायकेला खरसावां सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया.
ये भी पढ़ें-सीएम करेंगे 533 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, लाभुकों के बीच आवंटन पत्र का करेंगे वितरण
11.रिम्स के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रघुनाथ प्रसाद सिंह का रिम्स से सेवा वापस लेते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय औषधालय का चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया.
12.रिम्स के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश प्रसाद सिंह का रिम्स से सेवा वापस लेते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय औषधालय का चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया.
13.रिम्स के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरोज कुमार का सेवा वापस लेते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र नामकुम का चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया.