रांची: राज्य सरकार ने बुधवार को जिन तीन प्रशिक्षू आईपीएस अधिकारियों समेत कुल नौ अफसरों का तबादला किया था अब उसे रद्द कर दिया है. बुधवार को बोकारो के एएसपी अभियान उमेश कुमार साह को पूर्वी सिंहभूम चाईबासा, जमशेदपुर के एएसपी अभियान गुलशन तिर्की को गिरिडीह का एएसपी अभियान और हजारीबाग के एएसपी अभियान रमेश कुमार को खूंटी का एएसपी अभियान बनाया गया था.
पुलिस अधिकारियों के तबादले रद्द, 3 जिलों के एएसपी अभियान समेत 9 अफसरों का हुआ था ट्रांसफर - झारखंड पुलिस
पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर निकालने के बाद अब उसे रद्द कर दिया गया है. बुधवार को कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया था.
ये भी पढ़ें:प्रेझा फाउंडेशन के पहल से 112 नर्सिंग स्टूडेंट को मिली नौकरी, सीएम ने की तारीफ
इन अधिकारियों का हुआ था तबादला
2018 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को पहली बार पोस्टिंग दी गई थी. एएसपी के तौर रांची में तैनात प्रशिक्षू आईपीएस के विजय शंकर को देवघर एसडीपीओ, गिरिडीह के प्रशिक्षू एएसपी मुकेश कुमार लुनायत को एएसपी नगर जमशेदपुर, प्रशिक्षू एएसपी जमशेदपुर मनोज स्वर्गियारी को एसडीपीओ पाकुड़ बनाया गया था. लेकिन तबादले के आदेश को मात्र 4 घंटे में ही रद्द कर दिया गया. वहीं एसडीपीओ देवघर विकास चंद्र श्रीवास्तव को एसडीपीओ नगरउंटारी, सिटी एसपी जमशेदपुर अनुदीप सिंह को जैप छह जमशेदपुर औक पाकुड़ एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को एसीबी रांची में तैनात गया था, इनका भी तबादला रद्द कर दिया गया.