झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में 2 डीएसपी, एक इंस्पेक्टर सहित 18 सब इंस्पेक्टरों का तबादला

विधानसभा चुनाव को लेकर एक ही जिले में तीन साल या इससे अधिक समय से पदस्थापित राज्य के 19 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश सोमवार को जारी कर दिए हैं.

By

Published : Nov 19, 2019, 4:31 PM IST

पुलिस मुख्यालय

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक ही जिले में तीन साल या इससे अधिक समय से पदस्थापित राज्य के 19 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश सोमवार को जारी कर दिया, सरकार ने दो डीएसपी का भी तबादला किया गया है.

डीएसपी कौन कहां गए ?
ओमप्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक हजारीबाग को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विष्णुगढ़ का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया.
अशोक रविदास को हजारीबाग अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया, डीएसपी अशोक का गृह जिला हजारीबाग पड़ रहा था. इसलिए चुनाव आयोग के निर्देश के बाद उनका तबादला किया गया है.

ये भी पढ़ें-जरमुंडी से LJP प्रत्याशी का दावा खत्म करेंगे गरीबी, 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी पार्टी

इंस्पेक्टर कौन कहां गए ?
इंस्पेक्टर- लिलेश्वर महतो को रामगढ़ से विशेष शाखा भेजा गया.
सब इंस्पेक्टर जो स्पेशल ब्रांच भेजे गए
शिव शंकर राय (जमशेदपुर)
संतोष कुमार महतो (जमशेदपुर)
यशवीर सिंह (खूंटी)
दीनबंधु सिंह (गोडडा)
मंगल सिंह सोय (पलामू)
शंभू कुमार सिंह (रांची)
सुरपति पासवान (रांची)
जयराम सिंह (साहिबगंज)
रामविनोद शर्मा (रामगढ़)
जनार्दन प्रसाद सिंह (साहिबगंज)
कमलेश्वर सिंह (रामगढ़)
सन्नी उरांव (बाकारो)
श्रीधर सोय (चाईबासा)
मधु कुमार (हजारीबाग)
उपेंद्र कुमार चौबे (गढ़वा)
श्रीराम (पलामू)
तंजील खां (जमशेदपुर)
दारोगा अंघरियस मुंडा (खूंटी से जेपीए हजारीबाग)

ABOUT THE AUTHOR

...view details