झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

52 लिपिकों का स्थानांतरण, अधिसूचना जारी, शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद स्थापना समिति ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर - शिक्षा विभाग के लिपिकों का तबादला

शिक्षा विभाग ने कुल 52 लिपिकों को राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थापित किया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से जारी आदेश के तहत क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय द्वारा 3 वर्षों से अधिक पदस्थापित और 6 वर्षों से पदस्थापित प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के शिक्षा विभाग के लिपिकों का तबादला किया गया है.

Transfer of 52 clerks
52 लिपिकों का स्थानांतरण

By

Published : Jul 5, 2020, 4:16 AM IST

रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से जारी आदेश के तहत क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय द्वारा 3 वर्षों से अधिक पदस्थापित और 6 वर्षों से पदस्थापित प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के शिक्षा विभाग के लिपिकों का तबादला किया गया है.

सूची

माध्यमिक शिक्षा, स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के एक आदेश के तहत लिपिकों का स्थानांतरण किया गया है. 2 कैटेगरी में लिपिकों को पद स्थापित कर कार्यालय स्थानांतरित किया गया है. इस संबंध में रविवार की देर शाम कार्यालय क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की ओर से आदेश जारी किया गया है. इससे जुड़े प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग ने कुल 52 लिपिकों को राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थापित किया है. पदस्थापित लिपिकों का स्थानांतरण भी एक जिले से दूसरे जिले किया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक रांची कार्यालय में सुधीर कुमार को लिपिक के रूप में पदभार मिला है. इसके अलावा सुनील कच्छप और राजेंद्र राम को भी रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में ही लिपिक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड बीजेपी कार्यकारिणी की घोषणा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बोले, सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

सूची में 30 लिपिक ऐसे हैं जो 6 वर्ष या इससे अधिक समय से एक ही जगह पर जमे हुए थे. जबकि 16 लिपिक का कार्यकाल 3 या 3 वर्षों से अधिक हो गया था. वहीं शेष 6 कर्मियों ने आवेदन दिया था जो अपना तबादला चाहते थे. इसी सिलसिले में प्रमंडलीय शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 52 लिपिकों का तबादला किया जाए और उसके बाद इन लिपिकों का तबादला कर दिया गया. स्थापना समिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर समिति के सदस्यों ने मुहर लगाई है. राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद अधिसूचना जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details