रांची: झारखंड में राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ तैयारी में जुटी है. अस्पतालों को दुरूस्त किया जा रहा है तमाम आधुनिक मशीनें लगाई जा रही हैं. बीजेपी भी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पीछे नहीं रहना चाहती. संक्रमण के दौरान लोगों की मदद के लिए बीजेपी स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर अलर्ट हो गयी झारखंड सरकार, जारी की एडवाइजरी
बीजेपी कार्यालय में प्रशिक्षण
कोरोना के खिलाफ जागरूकता लाने, लोगों को वैक्सीन की महत्ता बताने और आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल की सहायता उपलब्ध कराने के लिए 9 अगस्त को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जिला स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर के मुताबिक 16 अगस्त को मंडल स्तर पर और 21 अगस्त को पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 9 अगस्त को होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में कौशाम्बी के बीजेपी सांसद विनोद सोनकर मुख्य अतिथि होंगे.
जेपी नड्डा ने किया था शुभारंभ
बता दें कि 28 जुलाई को बीजेपी की ओर इस कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से की गई थी. 'अपना बूथ कोरोना मुक्त' अभियान के तहत बीजेपी देश भर में स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार कर रही है. बीजेपी की इस टीम में एक डॉक्टर, एक टेक्निकल स्टाफ और दो अन्य स्टाफ होंगे जो लोगों को संभावित तीसरी लहर से बचाव के उपाय बताएंगे.
टीकाकरण के लिए करेंगे जागरूक
गंगोत्री कुजूर ने बताया कि अभी भी ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन को लेकर कुछ गलतफहमी मौजूद है. ऐसे में बीजेपी के स्वास्थ्य स्वयंसेवक अपने क्षेत्र में वैक्सीन की महत्ता बताएंगे और उन्हें वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करेंगे.
झारखंड में तीसरी लहर का खतरा
झारखंड में भले ही अभी कोरोना संक्रमण की लहर काफी कम हो गई हो. लेकिन केरल, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कोरोना के म्यूटेंट स्टेन डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि होने के बाद झारखंड में भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. राज्य में जिस तरह से लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, वैसे में राज्य के ग्रामीण इलाकों में संक्रमण तेजी से न फैल जाए इसके लिए बीजेपी जल्द से जल्द स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को ट्रेंड करने में लगी है. ताकि कोरोना के मरीजों की पहचान के बाद उनकी मदद कर संक्रमण को रोका जा सके.