रांची: लोकसभा चुनाव 2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मास्टर ट्रेनर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने सम्मानित किया. इस दैरान कुल 52 ट्रेनरों को सम्मानित किया गया. रांची के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सभी ट्रेनरों को पांच-पांच हजार रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र दिया गया.
उम्दा कार्य के लिए सम्मान
मास्टर ट्रेनरों को सम्मानित करने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इन सभी का काम काफी महत्वपूर्ण है. जैसा कार्य लोकसभा चुनाव के दौरान किया है उसी तरह विधानसभा चुनाव के दौरान भी करें.