रांची: राज्य सरकार ने बुधवार को तीन प्रशिक्षू आईपीएस अधिकारियों समेत कुल 9 अफसरों का तबादला किया है. बोकारो के एएसपी अभियान उमेश कुमार साह को पूर्वी सिंहभूम चाईबासा, जमशेदपुर के एएसपी अभियान गुलशन तिर्की को गिरिडीह का एएसपी अभियान और हजारीबाग के एएसपी अभियान रमेश कुमार को खूंटी का एएसपी अभियान बनाया गया है.
रांची: तीन प्रशिक्षू आईपीएस अधिकारियों समेत 9 अफसरों का तबादला - trainee IPS officers transferred news
राज्य सरकार ने बुधवार को तीन प्रशिक्षू आईपीएस अधिकारियों समेत कुल 9 अफसरों का तबादला किया है. इसके साथ ही 2018 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है.
ये भी पढ़े-आरपीएन सिंह को झारखंड में सब कुछ दिखा 'कूल कूल', भाजपा ने कांग्रेस की उपलब्धियों को बताया 'थोथी दलील'
प्रशिक्षू आईपीएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग
2018 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है. एएसपी के तौर रांची में तैनात प्रशिक्षू आईपीएस के विजय शंकर को देवघर एसडीपीओ, गिरिडीह के प्रशिक्षू एएसपी मुकेश कुमार लुनायत को एएसपी नगर जमशेदपुर, प्रशिक्षू एएसपी जमशेदपुर मनोज स्वर्गियारी को एसडीपीओ पाकुड़, एसडीपीओ देवघर विकास चंद्र श्रीवास्तव को एसडीपीओ नगरउंटारी, सिटी एसपी जमशेदपुर अनुदीप सिंह को जैप छह जमशेदपुर और पाकुड़ एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को एसीबी रांची में तैनात किया गया है.