रांचीः रेलवे की ओर से निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस वजह से दक्षिणी पूर्वी रेलवे की सेलम मंडल में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किया गया है. इसके कारण अल्लापूजा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन 7 जुलाई को अपने निर्धारित समय से नहीं खुलेगी (Rescheduling of Train). वहीं हटिया लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
दक्षिणी पूर्वी रेलवे की सेलम मंडल में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक, हटिया लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस रद्द
गुरुवार 7 जुलाई को ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा. दक्षिणी पूर्वी रेलवे की सेलम मंडल में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की वजह से अल्लापुजा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन (Rescheduling of Train) किया गया है. वहीं हटिया लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी है.
दक्षिण रेलवे के सेलम मंडल के अंतर्गत सेलम मैग्नेसाइट रेलखंड पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किया गया है. जिससे कई ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर देखा जा रहा है. इसकी वजह से ट्रेन संख्या 13352 अल्लापुजा धनबाद एक्स्प्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 7 जुलाई 2022 को अपने निर्धारित समय 6 बजे के स्थान पर 3 घंटे विलंब से यानी गुरुवार सुबह 9 बजे अल्लापुजा से प्रस्थान करेगी. इसके साथ हटिया से सप्ताह में दो बार खुलने वाली लोकमान्य टर्मिनल तिलक ट्रेन के रद्द की अवधि में विस्तार हुआ है.
रद्द रहेगी हटिया लोकमान्य टर्मिनल तिलक एक्सप्रेस ट्रेनः वहीं ट्रेन संख्या 12812/12811 हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनल हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन की रद्द अवधि में विस्तार किया गया है. रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 12812/12811 हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन की रद्द अवधि में विस्तार किया गया है. साथ ही ट्रेन संख्या 12812 हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 9 जुलाई 15 जुलाई 16 जुलाई (कुल 3 ट्रिप) को हटिया से रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा 11 जुलाई 17 जुलाई और 18 जुलाई कुल 3 ट्रिप लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रद्द रहेगी. कुल मिलाकर आगामी 18 जलाई तक इस ट्रेन के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है.