झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस की तरफ से दिया जाएगा प्रवासी मजदूरों का रेल किराया, एक लाख से ज्यादा लोगों को पार्टी ने पहुंचाई मदद

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के जरिए लॉकडाउन में फंसे एक लाख से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई गई है. वहीं, पार्टी की तरफ से प्रवासी मजदूरों के रेल किराया वहन के लिए जोरों पर काम हो रहा है. रेल किराया पार्टी की तरफ से दिए जाने के ऐलान के बाद लगातार प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है ताकि उन्हें मदद पहुंचायी जा सके.

train fare for migrant laborers to be given by Congress jharkhand
कांग्रेस देगी प्रवासी मजदूरों का रेल किराया

By

Published : May 9, 2020, 7:33 PM IST

रांचीः कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के दौरान अब तक प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम के जरिए एक लाख से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई गई है. साथ ही दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों को भी मदद पहुंचाने के लिए वहां के कांग्रेस संगठन की मदद झारखंड कांग्रेस ले रही है. वहीं, अब प्रवासी मजदूरों के रेल किराया को पार्टी की ओर से दिए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन का सिलसिला भी जारी हो गया है.

देखें पूरी खबर

कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से राज्य के लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. उन्हें मदद पहुंचाने के लिए कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर का कंट्रोल रूम लगातार काम कर रहा है. कंट्रोल रूम में आए फोन कॉल्स के जरिए करीब 25,000 लोग और सभी जिलों के जरिए एक लाख से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई गई है. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि अब शीर्ष नेतृत्व का रेल किराया पार्टी की तरफ से दिए जाने के ऐलान के बाद लगातार प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है ताकि उन्हें मदद पहुंचायी जा सके.

ये भी पढ़ें-संजीवनी बिल्डकॉन मनी लाउंड्रिंग मामले पर रांची सिविल कोर्ट में होगी सुनवाई, ईडी ने किया चार्जशीट दाखिल

झारखंड कांग्रेस प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों को भी मदद पहुंचा रही है. इसके लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने सभी प्रदेश के अध्यक्षों को मदद के लिए पत्र लिखा है. जिसका लाभ झारखंड के लोगों को दूसरे राज्यों में भी मिल रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने बताया कि उन लोगों को भी दूसरे राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के कॉल आ रहे हैं और झारखंड कांग्रेस की जरूरत के हिसाब से ऐसे लोगों को मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों का रेल किराया पार्टी की तरफ से भरने के लिए जोरों पर काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details