रांचीः कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के दौरान अब तक प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम के जरिए एक लाख से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई गई है. साथ ही दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों को भी मदद पहुंचाने के लिए वहां के कांग्रेस संगठन की मदद झारखंड कांग्रेस ले रही है. वहीं, अब प्रवासी मजदूरों के रेल किराया को पार्टी की ओर से दिए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन का सिलसिला भी जारी हो गया है.
कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से राज्य के लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. उन्हें मदद पहुंचाने के लिए कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर का कंट्रोल रूम लगातार काम कर रहा है. कंट्रोल रूम में आए फोन कॉल्स के जरिए करीब 25,000 लोग और सभी जिलों के जरिए एक लाख से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई गई है. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि अब शीर्ष नेतृत्व का रेल किराया पार्टी की तरफ से दिए जाने के ऐलान के बाद लगातार प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है ताकि उन्हें मदद पहुंचायी जा सके.