रांचीः राजधानी में ट्रैफिक काफी है, इससे निपटने के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस नियम भंग करने वालों का चालान काटती है. ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा तो हंगामा हुआ, ऐसी तमाम सामने आती हैं. लेकिन रांची में ट्रैफिक को लेकर एक ऐसा चौराहा है, जहां सबसे ज्यादा Red Light Jump का चालान कटता है.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, हर महीने कट रहा 70 लाख का चालान
राजधानी रांची के इस चौराहे का नाम है कचहरी चौक. अगर आप भी इस चौक से गुजरते हैं तो जरा सावधान रहें क्योंकि इस चौक की बनावट ही ऐसी है कि कब आप रेड लाइट जंप कर जाएं यह आपको पता ही नहीं चलेगा. जब आपके घर चालान पहुंचेगा तब आपको जानकारी मिलेगी कि आपने रेड लाइट जंप किया था.
दो सालों में 18 हजार लोगों का कटा चालानसाल 2020 के जनवरी महीने से लेकर नवंबर 2021 तक रांची में 18 हजार लोगों के ट्रैफिक चालान सिर्फ इसलिए कटे क्योंकि उन्होंने रेड लाइट जंप किया था. 18 हजार चालान में सबसे ज्यादा लगभग 5000 चालान सिर्फ कचहरी चौक से कटे हैं.
आखिर क्यों, एक चौक पर कट रहे ज्यादा चालान रांची का कचहरी चौक शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है. लेकिन इस चौक की बनावट ऐसी है कि लोग चकमा खाकर रेड लाइट जंप कर देते हैं. इस चौराहे में तीन ट्रैफिक लाइट लगे हुए हैं, साथ ही शक्तिशाली सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल हैं. जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर फाइन काटा जा सके. लेकिन ट्रैफिक लाइट ऐसे स्थानों पर लगे हुए हैं जो वाहन चलाने वाले लोगों को दिखते ही नहीं है.
गलत तरीके से लगे हैं ट्रैफिक सिग्नल
लोग मेन रोड से होकर कचहरी रोड पर गुजरते हैं उन्हें सिग्नल रेड है या ग्रीन यह समझ में ही नहीं आता है. वहीं सड़क पर स्टॉप लिखी हुई लाइन भी अक्सर मिट जाती है. जिसकी वजह से वाहन चालक चकमा खा जाते हैं और रेड लाइट जंप कर जाते हैं. असल में चौक पर ट्रैफिक सिग्नल बेहद गलत तरीके से लगाए गए हैं. कचहरी चौक स्थित मंदिर के पास भी एक सिग्नल लगा हुआ है और वहां भी लोग रुकते हैं. लेकिन उसके पीछे ठीक मात्र 50 कदम पर एक और ट्रैफिक सिग्नल लगा हुआ है जिसे देखकर लोगों को रुकना पड़ता है. दोनों स्थानों में तालमेल नहीं होने की वजह से लोग रेड लाइट जंप कर जाते हैं.
इसे भी पढ़ें- नियम तोड़ेगा-चालान कटेगाः ट्रैफिक को लेकर अब तक 24 करोड़ का जुर्माना वसूला
निगम से बात कर ठीक की जाएगी खामियां
पूरे मामले को लेकर प्रभारी ट्रैफिक एसपी सौरभ ने बताया कि जिन चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट गलत लगाए गए हैं. उनको लेकर मंथन किया जा रहा है. उसे जल्द ठीक करवाने की कोशिश की जा रही है.
दो साल बाद घर पहुंच रहा चालान
राजधानी रांची में कैमरों के माध्यम से चालान काटने की व्यवस्था साल 2020 में शुरू हुई थी, उस समय स्पीड पोस्ट के माध्यम से लोगों के घरों तक चालान भेजे जाते थे. लेकिन अचानक परिवहन विभाग ने इस व्यवस्था को बंद कर दिया, चालान भेजने की व्यवस्था बंद हो जाने के बाद एक बार फिर से अब घर-घर चालान पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है. ऐसे में जिन लोगों ने साल 2020 में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था एक साल बाद अब उनके यहां चालान पहुंच रहा है. 2 साल बाद चालान पहुंचने से आम लोग बेहद परेशान हैं.
18 हजार चालान सिर्फ रेड लाइट जंप के
चालान दोबारा भेजने की जब शुरुआत की गयी तब यह आंकड़ा सामने आया कि राजधानी के अलग-अलग चौक चौराहों पर 18 हजार लोगों के चालान सिर्फ इसलिए कटे हैं क्योंकि उन्होंने रेड लाइट जंप किया था.