रांची: एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के दिशा निर्देश पर पिठोरिया थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में दिवाली और काली काली पूजा के शुभ अवसर पर पिठोरिया चौक पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर यातायात नियमों का पालन करने वाले यात्रियों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया.
रांची: दिवाली और काली पूजा पर चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान, नियमों का पालन करने वाले लोगों को दिया गया फूल
यातायात नियमों का पालन करने के उद्देश्य से जिले के सुरेंद्र कुमार झा के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में दिवाली और काली पूजा के दिन यात्रा कर रहे लोगों को जागरूक किया गया.
वहीं, यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों को जागरूक किया गया. यातायात नियमों का पालन करने के उद्देश्य से जिले के सुरेंद्र कुमार झा के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में दिवाली और काली पूजा के दिन यात्रा कर रहे लोगों को जागरूक किया गया.
ये भी पढ़े-हजारीबागः पटाखे बेचने में हो रहा नियमों का उल्लंघन, खुले में हो रही बिक्री
थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना से लोगों की मौत हो रही है. इस तरह की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस तरह की सड़क दुर्घटना में वृद्धि यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती है, जिसको लेकर लगातार प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फोर व्हीलर में यात्रा कर रहे लोगों को सीट बेल्ट बांधने को लेकर जागरूक किया गया, वहीं, टू व्हीलर में सवार करने वाले लोगों को हेलमेट पहनकर यात्रा करने को कहा गया.