झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

7 से 16 फरवरी तक मोरहाबादी मैदान में ट्रेड फेयर का आयोजन, 400 से ज्यादा लगाए जाएंगे स्टॉल

रांची के मोरहाबादी मैदान में 7 फरवरी से 16 फरवरी तक ट्रेड फेयर का आयोजन का आयोजन किया जाएगा. मेले में 400 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

Trade fair organized at Morhabadi ground in ranchi
कुणाल अजमानी

By

Published : Feb 5, 2020, 7:43 PM IST

रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट ने संयुक्त रूप से 7 से 16 फरवरी तक मोरहाबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी चेंबर भवन में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गई. चेंबर अध्यक्ष कुणाल आजमानी ने बताया कि 7 फरवरी को शाम 5 बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ट्रेड फेयर का उद्घाटन करेंगी.

जानकारी देते कुणाल अजमानी

उन्होंने ट्रेड फेयर से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के 8 देश और 18 राज्य सरकार के अलावा जीएसटी आयकर विभाग के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इसके साथ ही कई विदेशी और देश की कॉरपोरेट कंपनियां, सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रम, व्यापारिक घरानों और विश्व भर के व्यापारियों की उत्साहवर्धक सहभागिता देखने को मिलेगी. इस फेयर में 400 स्टॉल लगाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि एमएसआईसी ने एससी, एसटी उद्यमियों को मुफ्त में स्टॉल लगाने का सहयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही एमएसएमई से निबंधित लघु उद्योगों को स्टॉल के लिए सब्सिडी दी जा रही है. इस 10 दिवसीय मेले में जीएसटी, स्टार्टअप, महिला उद्यमिता, आयकर समेत अन्य विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

बता दें ट्रेड फेयर मेले में एंट्री फीस 30 रुपये रखी गई है. जबकि चेंबर सदस्य अपना पहचान पत्र दिखाकर मुफ्त में एंट्री कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि मेले की सफलता के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग कर रही है. इस मेले में होम डेकोर, लाइफस्टाइल, फर्नीचर, विद्युत, इंटीरियर, रेडिमेड गारमेंट्स के अलावा 50 हजार से अधिक यूनिट उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. जीएसटी और आयकर विभाग के स्टॉल पर करदाताओं को जागरूक करने के साथ ही समस्याओं के समाधान की जानकारी भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details