रांची: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन और गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के बीच एक मैत्री टी-20 मैच का आयोजन किया गयास जिसमें दिव्यांगजन खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 90 रन का स्कोर खड़ा किया. अंकित और आर्यन ने 17-17 रनों का योगदान दिया, जबकि निशांत कुमार उपाध्याय और वागीश त्रिपाठी ने तीन-तीन विकेट लिए. विशाल और विपुल को 2-2 विकेट मिला. जवाबी पारी खेलते हुए झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शैलेंद्र ने सर्वाधिक 36, जबकि संजीत ने 24 रन बनाए. चंदन और अक्षय को 1-1 विकेट मिला.
गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के सामान्य बच्चों ने झारखंड दिव्यांगजन क्रिकेट टीम के साथ मैत्री मैच खेल कर कुछ अलग ही अनुभव किया और अकादमी के कोच रूपेश कश्यप ने कहा दिव्यांग दिवस के अवसर पर झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन और गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वधान में आज दिनांक 3 दिसंबर 2020 दिन गुरुवार विश्व दिव्यांगता दिवस के शुभ अवसर पर एक मैत्री मैच का आयोजन गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी एवं झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी 10 विकेट खोकर 90 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें अंकित व आर्यन ने 17-17 रनों का योगदान दिया. निशांत कुमार उपाध्याय व वागीश त्रिपाठी ने तीन-तीन विकेट लिए विशाल व विपुल 2 विकेट लिए जवाबी पारी खेलने उतरी झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम 10 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शैलेंद्र ने 36 रन सर्वाधिक संजीत ने 24 रन बनाए चंदन और अक्षय ने 1-1 विकेट मिला.