झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सैलानियों से फिर गुलजार होंगे प्रदेश के सभी जलप्रपात, राज्य पर्यटन विभाग ने दिया आदेश - झारखंड पर्यटन विभाग

झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से 5 महीने बाद राज्य के सभी जलप्रपात को सैलानियों के लिए खोलने का निर्देश दिया गया है. सभी को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के साथ जलप्रपात के पास जाने की इजाजत दी गई है.

waterfall will open in jharkhand, जलप्रपात को खोलने का आदेश
जलप्रपात

By

Published : Sep 2, 2020, 3:20 PM IST

रांची: झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से 5 महीने बाद राज्य के सभी जलप्रपात पर्यटकों के लिए खोलने का निर्देश दिया है. जिससे एक बार प्रदेश का सभी जलप्रपात सैलानियों से गुलजार होगा. पिछले 5 महीनों से सभी जलप्रपात कोरोना के कारण बंद कर दिया गया था. कोई भी पर्यटन स्थल पर घूमने और आने-जाने पर पूरी तरह से बैन लगा दी गई थी. बुधवार को विभाग की ओर से आदेश मिलने के बाद सभी पर्यटन स्थल पर एक बार फिर से रौनक लौटने की संभावना दिख रही है.

जलप्रपात

और पढ़ें- रामगढ़: सिख रेजीमेंटल सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान 2 जवानों की मौत, तालाब में डूबने से हुआ हादसा

सैलानियों का आना शुरू

झारखंड में अच्छे और खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, जहां सालों भर सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. वहीं स्थानीय लोगों का जीविकोपार्जन का भी एक बहुत बड़ा साधन है. पिछले चार-पांच महीनों से बंद पड़े पर्यटन स्थलों को विभाग की ओर से आदेश देने के बाद एक बार फिर से सभी पर्यटन स्थल जोन्हा फॉल, सीता फॉल, हिरनी फॉल, दशम फॉल, हुंडरू फॉल जैसे जलप्रपात में सैलानियों का आना-जाना शुरू हो जाएगा और इसका लोग इसका लुत्फ उठा सकेंगे. पर्यटन विभाग के आदेश के बाद सभी जलप्रपात को बुधवार से खोल दिया गया है. हालांकि जलप्रपात में आने वाले सैलानियों को इस बीमारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाइजर लगाना अनिवार्य है. वहीं एक जगह सभी को भीड़ नहीं लगाना होगा. जलप्रपात के पास लोगों के दो नियमों से अवगत कराने के लिए गाइडलाइन दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details