रांचीः लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह शहर में घूमने वाले वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को जोरदार चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पूरे शहर में 22.35 लाख का चालान काटा गया. 35 एफआइआर दर्ज किए गए, 43 लोगों की गिरफ्तारी हुई. लॉकडाउन का उल्लंघन कर शहर में घूमने वाले 1046 वाहनों पर कार्रवाई की गई और 24 अलग-अलग वाहन भी जब्त किए गए.
इसमें केवल 50 हजार का चालान हिंदपीढ़ी के बाहर छोर पर घुसने के प्रयास और बेवजह घूमने वालों का कटा है. शहर के मेन रोड, चुटिया, रातू रोड, पिस्का मोड़, हरमू रोड, अरगोड़ा, डोरंडा, लालपुर सहित अन्य इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे.
हिंदपीढ़ी में विधि व्यवस्था बिगड़ी तो क्यूआरटी संभालेगा कमान इधर रांची आईजी नवीन कुमार सिंह के आदेश पर हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन लागू कराने और वहां की समस्याओं से निपटने के लिए नई रणनीति तैयार की गई है. रांची के जोनल आईजी नवीन कुमार सिंह ने डीआईजी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ हिंदपीड़ी में लॉकडाउन सही तरीके से लागू कराने को लेकर गुरुवार देर रात तक बैठक की थी. बैठक के दौरान यह तय हुआ है कि हिंदपीढ़ी में कानून व्यवस्था की समस्या होने पर भीड़ से निपटने के लिए अगल से क्यूआरटी टीम को वहां भेजा जाएगा. यह क्यूआरटी टीम पीपीई किट समेत अन्य उपकरणों से लैश होगी ताकि किसी भी तरह के संक्रमण का भय भीड़-भाड़ की वजह से न हो. पहले से हिंदपीढ़ी में तैनात टीम भीड़-भाड़ से दूरी बरतेंगी, ताकि पुलिसकर्मियों में संक्रमण का भय न हो. पीपीई किट को पहन कर कुछ पुलिस वाले उसका आप्रेसनल रिहलसल भी कर चुके है.
डायलिसिस और गर्भवती महिलाओं की सूची हो रही तैयार
हिंदपीढ़ी पूरी तरह सील है. इस दौरान वहां के डायलिसिस पेशेंट और गर्भवती महिलाओं को सर्वाधिक दिक्कत हो रही है. हिंदपीढ़ी के वरीय सुरक्षा प्रभार संभाल रहे ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की ओर से एक सूची तैयार की जा रही ताकि डायलिसिस पेशेंट और गर्भवर्ती महिलाओं को कोई परेशानी न हो. इस सूची के आधार पर प्रशासन आगे सभी को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा.