- हेमंत कैबिनेट का बड़ा फैसला, झारखंड से मैट्रिक पास को ही मिलेगी सरकारी नौकरी, 3 सितंबर से मानसून सत्र
झारखंड में सरकारी नौकरी पाने के लिए अब राज्य से ही मैट्रिक पास करना अनिवार्य है. हेमंत सोरेन कैबिनेट ने एतिहासिक फैसला लेते हुए राज्य और जिला स्तर पर होने वाली नियुक्तियों में झारखंड के संस्थानों से मैट्रिक पास करना अनिवार्य कर दिया है.
- इतिहास रचने से चूके पहलवान रवि दहिया, देश को दिलाया सिल्वर मेडल
भारत के पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. हालांकि, वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए और इतिहास रचने से चूक गए.
- Tokyo Olympics: रेसलर रवि दहिया ने जीता सिल्वर मेडल, सीएम हेमंत सोरेन सहित झारखंड के नेताओं ने दी बधाई
हरियाणा के रहने वाले रेसलर रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है. उनकी इस जीत पर पूरे देश को गर्व हो रहा है. सीएम हेमंत सोरेन सहित झारखंड के कई नेताओं ने रवि दहिया (Ravi Dahiya) को जीत की बधाई दी है.
- 71 साल पुराने संविधान आदेश में होगा संशोधन, राज्य सभा में विधेयक पारित, जानिए मकसद
केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश की अनुसूचित जनजातियों (ST) की सूची को रूपांतरित करने के लिए राज्य सभा में संविधान आदेश, 1950 का संशोधन करने की पहल की है. इसके लिए संशोधन विधेयक राज्य सभा में पेश किया गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विधेयक पेश किया. संक्षिप्त चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जवाब दिया. इसके बाद ध्वनिमत से विधेयक को मंजूरी दे दी गई.
- सड़क पर आधे घंटे तक बेहोश पड़ा रहा युवक, छूने की किसी ने नहीं उठाई जहमत, अस्पताल में हुई मौत
राजधानी रांची के पिस्का मोड़ से पहले स्थित अजय मेडिकल हॉल से दवा खरीदने पहुंचा युवक अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. आधे घंटे तक युवक बेहोश पड़ा रहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने युवक को छूने तक की जहमत नहीं उठाई. हालांकि, आधे घंटा बाद एक ऑटो में जैसे-तैसे लादकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
- धनबाद जज मौत मामला: CBI की 6 सदस्यीय टीम पहुंची सदर थाना, पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से ली अहम जानकारी